बसपा नेता की मौत का बदला लेने भाई ने की फायरिंग
मौके पर मुस्तैद पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को दबोचा

ऑपरेशन टाईम्स सतना।। शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस महादेवा इलाके में दो दिन पहले ही दो दर्जन हथियारबंद आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए दहशत फैला दी थी। गुरुवार की शाम उसी क्षेत्र में दो लोगों ने फायरिंग कर दी। यह तो गनीमत रही कि वहां पर पहले से मुस्तैद पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को दबोच लिया। शहर के महादेवा क्षेत्र में 1 जुलाई की शाम को एक किराना दुकान पर दो दर्जन हथियारबंद आरोपियों द्वारा हमला किया गया था। इस घटना के चलते जहां एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी थी। वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाने के 4 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में महादेवा क्षेत्र में आरोपियों की तलाश कर रहे थे। दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी दो दिन पहले हुई फायरिंग के दो आरोपी महादेवा से जिग्ग्रहट के बीच में कहीं मौजूद हैं। पुलिसकर्मी फरार आरोपियों की तलाश कर ही रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर फौरन हरकत में आए पुलिसकर्मी उसी दिशा में भागे। जहां पर गोली चलाने वाले दो युवकों को देखते ही दबोचने का प्रयास करने लगे। सिविल ड्रेस में होने के कारण फायर करने वाले दोनों युवक भागने के लिए झूमाझटकी करने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए पहले उनके कट्टे को अपने कब्जे में लिया और उसके बाद दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम साहू के तौर पर हुई। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग निकला। घटना स्थल सिविल लाइन थाना क्षेत्र होने के कारण कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया। सिविल लाइन पुलिस ने 109 बीएनएस और 25/29 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों के विरुद्ध कार्रवाई शुरु की।
दहशत फैलाने चलाई गोली—
गुरुवार को कट्टे सें गोली चलाने के दौरान पकड़ा गया आरोपी शिवम साहू बसपा नेता शुभम साहू का छोटा भाई निकला। डेढ़ महीने पहले बसपा नेता शुभम साहू की हत्या की घटना सामने आई थी। जिसके आरोप में गौतम परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने के बावजूद भी मृतक शुभम का छोटा भाई शिवम बदला लेने की फिराक में था। जिसके चलते वह नाबालिग को साथ लेकर गौतम परिवार के घर के पास पहुंचा और हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की।।