
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। सीधी शहर में रविवार को शुरू हुई दुकान बंदी को लेकर लगातार विवाद फैलाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर व्यापारी संघ सीधी की ओर से सिटी कोतवाली थानांतर्गत रिपोर्ट की गई, जिस पर पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के साथ एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। कोतवाली पुलिस ने व्यापारी संघ के पदाधिकारी सनी मोटवानी पिता प्रकाशचन्द्र मोटवानी उम्र 30 वर्ष की रिपोर्ट पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया है। लिखित रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापारी संघ सीधी के सौहाद्रपूर्ण रविवार को दुकानबंदी के विरोध में सीधी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को धमकी एवं समस्त व्यापारियों को उकसाने और शहर को आग लगाने व तांड़व करने की बातें शिवसेना तथाकथित प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय सीधी, प्रदेश कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौर सागर एवं इनकी टीम के द्वारा देकर सामाजिक सौहाद्र खराब करने का कुत्सित प्रयास किया गया। विस्तार से की गई लिखित रिपोर्ट में कहा गया कि 29 जून 2025 रविवार को पुलिस की उपस्थिति में आरोपियों द्वारा नगर में शक्ति प्रदर्शन करते हुये हांथों में डंड़े व माइक साउंड के साथ सम्पूर्ण व्यापारियों एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को धमकाया एवं उकसाया गया। बेहद संवेदनशील माहौल बनाकर सीधी बाजार में आग लगाने एवं प्रदेश के प्रत्येक नगर से लोगों को बुलाकर जिले में तांड़व करने की धमकी दी गई। धमकी में कहा गया कि सीधी के लोगों ने ऐसा तांड़व देखा नहीं होगा और यहां के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा। इसके साथ कई अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर शहर का सौहाद्र बिगाडने का प्रयास किया गया।
इन आरोपियों पर मामला दर्ज—-
व्यापारी संघ की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने 15 नामजद आरोपी विवेक पाण्डेय पड़रा, नाहर सिंह गौर सागर, प्रभार उर्फ प्रभात पुरानिया सागर, पप्पू तिवारी सतना, आलोक शर्मा सतना, बेनाम सिंह, केशव मिश्रा, रोहित राठौर, आशीष मिश्रा, प्रदीप विश्वकर्मा, सनत कुमार केवट, राज सिंह, सत्यम, रोहित समेत 100 अन्य लोगों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0593/2025, धारा 189 (2), 191(2), 352, 192 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।