
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कोयला परिवहन में लगे वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज रफ्तार भागते कोयला लोड ट्रेलर नंबर सीजी 15 ईसी 9363 के चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के पीछे बैठा युवक बृजभान सिंह 22 साल निवासी ठरकठैला बाइक से उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जाती है। सड़क हादसे में युवक की मौत होने से गुस्साये स्थानीय लोगों और परिजनों ने चकाजाम कर दिया। जो रात्रि 1, 2 बजे तक जारी रहा।
मुआवजे की मांग को लेकर अड़े लोग—
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौजवान युवक के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि परिवार में मृतक ही अकेला कमाने वाला था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास करते रहे लेकिन लोग उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं थे। लगभग साथ घंटे चले हंगामे के बाद एक लाख के साथ बच्ची के शिक्षा का कंपनी पूरा खर्च उठाएगी इसके बाद प्रशासन ने शव को उठाया।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश—
नौजवान युवक की सड़क हादसे में मौत होने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहाकि कोल परिवहन में लगे वाहनों से आये दिन लोग जान गवां रहे रहे हैं लेकिन जिले के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग कोल परिवहन के लिए दूसरी सड़कें नहीं बनवा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि खनुआ, लंघाडोल, सरई सहित अन्य मार्गों में दिन-रात दैत्यकारी कोल वाहन दौड़ते हैं। गलती से भी कोई कोल वाहनों के आसपास भी आ गया तो उसकी मौत होना निश्चित है। शासन-प्रशासन द्वारा कोल वाहनों पर किसी तरह का लगाम नहीं लगाई जाती है।