
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के सरकारी स्कूल में छात्रों को बांटने के लिए भेजी गई साइकिलों को स्कूल के प्राचार्य ने बेचने की नियत से अपने घर के बगल के एक घर में छुपा रखा था जहां छापा मारकर चितरंगी थाना पुलिस ने 28 साइकिल जप्त की है चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि चितरंगी थाना अंतर्गत आने वाले खैरा गांव में सीता देवी केवट के मकान से 28 साइकिल बरामद की गई है और उन्हें लाकर थाने में रखा गया है हमें इस बात की जानकारी मिली थी कि सरकारी साइकिल बेचने की नियत से वहां रखी गई थी पूछताछ के दौरान सीता देवी केवट ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल खटाई के प्राचार्य जयकांत चौधरी की यह साइकिल है अब से 3 महीने पहले मुझे रखने के लिए कहा था क्योंकि उनका घर स्कूल से 20 किलोमीटर दूर है उन्होंने कहा था कि जैसे ही स्कूल खुलेंगे हम साइकिल उठवा लेंगे बाकी मुझे नहीं पता बहरहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और इस बात की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। इस मामले पर जब जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि साइकिल गैर कानूनी तरीके से वहां रखी हुई थी प्राचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। और उनसे जवाब मांगा जाएगा कि आखिर साइकिल बच्चों को क्यों नहीं बांटी गई और वहां क्यों रखी गई है इस तरह से साइकिलों का मिलना और उस पर पुलिस की कार्यवाही के बाद शिक्षा महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।