
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने आदेश जारी कर पुलिस कर्मियों को रील बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश क्रमांक 360, दिनांक 6 जुलाई 2025 में कहा गया है कि प्राय देखा जा रहा है कि अत्यधिक पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल/अपलोड करते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद एवं गरिमा के भी प्रतिकूल है जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल परिलक्षित होता है। अत अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दें कि विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न प्रेषित करें जिससे पुलिस विभाग की गरिमा को छति पहुँचे। इसी प्रकार किसी भी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा स्वयं की कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न की जाए। यह सुनिश्चित करें। यदि भविष्य में इस किस्म की कोई भी पोस्ट सोशल करें। मीडिया पर प्रकाशित होती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाएं अथवा कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजेंए जिसके लिये वह कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होगा। अत उक्त आशय के सख्त निर्देश सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को देकर इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि वे यह निर्देश सभी कर्मचारियों को 3 दिवस तक रोलकाल में पढकर सुनाएं और इस आशय की रिपोर्ट रोजनामचा में भी दर्ज किया जाए।।