
ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। पुलिस अधीक्षक जिला रीवा विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधि. पुलिस अनुभाग मनगवां श्रीमति प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, चौकी प्रभारी मनिकवार उप. निरी. सुशील सिंह बघेल व हमराह थाना/चौकी स्टाफ की मदद से थाना मनगवा के चौकी मनिकवार अन्तर्गत ग्राम अटारी के आरोपी अभिताभ उर्फ दीपू सिहं (फौजी) को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 08/07/2025 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी की आरोपी अभिताभ उर्फ दीपू सिहं निवासी अटारी चौकी मनिकवार थाना मनगवां जिला रीवा (म.प्र.) जो की नौकरी करता है। जो अवकाश में होने के दौरान कल दिनांक 07/07/2025 को रात्रि में अपनी 12 बोर से 4 राउण्ड फायर करते हुए माँ बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना मनगवां में अप.क्र. धारा-125,351 बी.एन.एस 346/25 296, (2) कायम किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिस पर से आरोपी अभिताभ उर्फ दीपू सिहं (फौजी) का माननीय मजिस्ट्रेट साहब से जेल वारंट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल रीवा दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपी—
अभिताभ उर्फ दीपू सिहं निवासी अटारी चौकी मनिकवार थाना मनगवां जिला रीवा (म.प्र.)।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी वर्षा सोनकर, सुशील बघेल, प्र.आर. उप.निरी. अभय सिंह, आर. अवनीश तिवारी , आर. अमरीश सिंह, आर. ब्रजकिशोर शामिल रहे।।