
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को जयनगर स्थित एनटीपीसी कैनाल में एक अधेड़ महिला का शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। इलाके के पार्षद प्रेमसागर को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनके द्वारा विन्ध्यनगर थाने में इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची विन्ध्यनगर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को कैनाल से बाहर निकलवाया। मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी परन्तु किसी के द्वारा महिला की पहचान नहीं की गयी। बताया जाता है कि शव लगभग दो दिन पुराना हो चुका है। विन्ध्यनगर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है तथा महिला की शिनाख्त में जुट गयी है।।