सिंगरौली
सीएम राइज स्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं को बरगवा पुलिस ने अभियान अभिमन्यु के तहत दिलाई शपथ,किया जागरूक
बरगवां पुलिस ने 10 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया अभियान अभिमन्यु के उद्देश्यों का संदेश

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशानुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के दिशा-निर्देश एवं एसडीओपी मोरवा केके पांडेय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की सतत निगरानी में बरगवां पुलिस टीम ने सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत नित नए आयाम स्थापित कर रही है। नुक्कड़,नाटक,जन चौपाल व आम सभाएं कर बरगवां पुलिस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अभियान के संदेशों को पहुंचाने में जुटी हुई है। उसी तारतम्य में बरगवां पुलिस ने रविवार दिनांक 06/10/2024 की शाम ग्राम पंचायत बाघाडीह के दुर्गा पंडाल में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं सोमवार दिनांक 07/10/2024 को सीएम राइज स्कूल बरगवा के हजारों छात्र-छात्राओं को अभियान अभिमन्यु के उद्देश्यों का संदेश देते हुए शपथ दिलाई है। थाना प्रभारी बरगवा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा व ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक आराधना तिवारी ने लैंगिक भेदभाव, दहेज प्रथा, दुराचार समेत तमाम मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को सचेत किया तो वहीं निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने महिला संबंधी अपराधों और कानूनी प्रावधानों को बताया। अंत में सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों समेत हजारों छात्र छात्राओं को उपनिरीक्षक आराधना तिवारी ने शपथ दिलाई।
