
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में इन दिनों लगातार हो रहे हादसों ने परिवहन विभाग के कार्यों की पोल खोल दी है। जिले में कहीं सरई तो कहीं बरगवां तो कहीं जिला मुख्यालय इन दिनों एक्सीडेंट का गढ़ बनता जा रहा है और आये दिन लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं। क्या इस सभी का जिम्मेदार यहां के लोग हैं या परिवहन विभाग अपना काम सही नहीं करा है जिससे ऐसी दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला जयंत मुड़वानी डैम के पास घटित हुआ जहां दो ट्रेलर आपस मैं भिड़ गये। इस दौरान एक चालक का पैर टूट गया तो दूसरा दुर्घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया है। बताया जाता है कि जिले में मुड़वानी डैम के पास कोयले से लदा ट्रेलर क्रमांक JH 03 AN 7701 दूसरे ट्रेलर जिसका नंबर CG 15 EA 9998 से टकरा गया। इस दुर्घटना में कोयले से लदे वाहन के चालक का पैर टूट गया है। अगर यातायात नियमों का सहीं तरीके से पालन करवाया जाये तो जिले में बड़े बड़े वाहन अपनी गति की सीमा तय करें तो वाहन दर्घटनाओं को रोका जा सकता है, लेकिन यातायात नियम का सहीं ढंग से पालन नहीं होने जिले में लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है और लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या मौत के मुंह में चले जा रहे हैं।