
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के तत्वाधान में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने बाबत जिला कलेक्टर सिंगरौली एवं जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा, अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि दिनांक 8/7/2025 को ग्राम तेलदह थाना बरगवां की घटना का जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग घोर निंदा करती है एवं निष्पक्ष जांचों उपरांत विवाद को उकसाने वाले एवं शुरुआत करने वाले दोषियों पर कार्यवाही की मांग की हैं किसी विशेष धर्म का धार्मिक भावना आहत करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए, कांग्रेस कमेटी हिंसा का कभी भी समर्थन नहीं करती और ना ही भविष्य में करेगी किंतु कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक कटुता फैलाने वाले जो लोग शब्दों का मर्यादा नहीं रखते हैं एवं धार्मिक उन्माद फैलाकर जाति धर्म को जोड़कर हिंदू मुस्लिम का रूप दे रहे हैं एवं शहर में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं जिससे शहर, जिला, प्रदेश एवं देश का वातावरण दूषित हो सकता है एवं शांति व्यवस्था भंग हो सकती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करने की आवश्यकता है एवं निर्दोष लोगों के ऊपर अनावश्यक कानूनी कार्यवाही ना किया जाए। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ग्रामीण अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरसी वर्मा, संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, रामकरन वर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष श्रीनाथ सोनी, अशोक कुशवाहा, मोहम्मद इमरान, दिनेश मौर्या, आशीष कुशवाहा, कृष्ण दयाल शाह, अजय वर्मा कई लोग उपस्थित रहे।