Life Styleबड़ी खबरमुद्दे की बात लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथसिंगरौली

मध्यप्रदेश में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश का अलर्ट , कई जिलों में बाढ़ और बिजली गिरने की चेतावनी

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस बार अपनी पूरी ताकत दिखा दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

कई जिलों में बाढ़ का खतरा, नदियां उफान पर—
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। बालाघाट, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने का खतरा है। बालाघाट जिले में वैनगंगा नदी समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। जिससे 15 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। नर्मदापुरम और अन्य जिलों में भी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश—
भारी बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है। बालाघाट में सिरका नाले में बहने से एक शिक्षक की मौत हो गई। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी हैं और ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

बिजली गिरने का भी अलर्ट, सतर्क रहने की अपील—
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के पास न जाएं। किसानों और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग के ताजा अपडेट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।।

Author

  • Digitaloperation times

    GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

    View all posts

Digitaloperation times

GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!