
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव में बच्चों के साथ राधा नहाने गई थी। जहां तालाब के गहरे पानी में डूबने से मासूम बालिका राधा रावत उम्र 6 वर्ष की मौत हो गई। बालिका अपने नैनिहाल आई हुई थी। जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडाड़ निवासी राधा रावत उम्र 6 वर्ष अपने नानी के घर बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव गई हुई थी। आज दिन गुरूवार की सुबह छोटे-छोटे बच्चे भी दादर गांव के तालाब में गये हुये थे कि बच्चों को नहाते देख राधा भी तालाब में घुस गई। जहां अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गई। राधा को तालाब में डूबते देख बच्चों ने हल्ला गुहार करने लगे। जब तक लोग बच्ची को बाहर निकालते। तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले ली गई।।