
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। सीधी जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा एवं आगामी संभावित वर्षा को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा निम्नलिखित सावधानियाँ एवं दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
▲ क्या न करें:—
(1) अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, विशेषकर जलभराव, भूस्खलन या डूबान संभावित क्षेत्रों में।
(2) तेज बहाव वाले नालों, नदियों, पुलों एवं रपटों के निकट जाने से बचें।
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी पुल या रपटे के ऊपर से पानी बह रहा हो, तो उसे पार न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है।
(4) पुराने, कमजोर या जर्जर भवनों में न रहें। वर्षा के दौरान इनके गिरने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ।
▲ क्या करें:—
(1) स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जारी चेतावनियों एवं निर्देशों का पालन करें।
(2) घर में आवश्यक वस्तुएँ जैसेः भोजन, पेयजल, दवाइयाँ, टॉर्च, चार्ज मोबाइल आदि पहले से तैयार रखें।
(3) बिजली के खुले तारों, टूटे खंभों या जलमग्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से सावधानी बरतें। खतरे की स्थिति में बिजली विभाग को तुरंत सूचित करें।
(4) आपात स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 100 डायल या नजदीकी थाना या आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
सीधी पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि वर्षा के इस समय में धैर्य रखें, सतर्क रहें और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। किसी भी आपदा या आपात स्थिति में तत्परता से सूचना दें।
डॉ. रविन्द्र वर्मा
पुलिस अधीक्षक सीधी