ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सड़क मार्ग से हो रहे कोयले के परिवहन से आये दिन हो रहे सड़क हादसों के विरोध में अब सिंगरौली जिले में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भाष्कर मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ परसौना में चक्काजाम कर दिया।। चक्काजाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिससे भड़के उनके समर्थकों ने भास्कर मिश्रा की रिहाई की मांग करने लगे। कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी से तनाव का माहौल बन गया है। भास्कर मिश्रा का कहना है कि शहर में बेकाबू यातायात के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिला प्रशासन इन दुर्घटनाओं को रोकने में विफल रहा है। इसी के विरोध में उन्होंने आंदोलन का फैसला किया था।
मौके पर तैनात पुलिस ने मिश्रा और उनके साथियों को गिरफ्तार कर पचौर स्थित पुलिस लाइन ले गई। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और मिश्रा के समर्थक पुलिस लाइन पहुंच गए। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता राजू सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि या तो भास्कर मिश्रा को रिहा किया जाए या सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस संबंध में एसपी आफिस से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गयी है। जिसमें कहा गया है कि आज दिनांक 13/07/2025 को सुबह लगभग 07:30 बजे परसौना में कुछ लोगों के द्वारा चक्काजाम किया गया जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। बड़े छोटे वाहनों को जाने नहीं दिया गया। एक प्राइवेट स्कूल बस जिसमें कोचिंग करने वाले विद्यार्थी सवार थे जिनको नहीं जाने दिया गया। कुछ इलाज कराने वाले लोग थे जो हॉस्पिटल जाना चाह रहे थे। उनको भी रोका गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी रोका गया। शासकीय कार्य में बाधा भी उपत्पन्न की गयी। पुलिस द्वारा मौके पर कुछ लोगों को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 126(2) और 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा शाम को भाष्कर मिश्रा तथा उनके समर्थकों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जमानत नहीं मिली और उन्हे जेल भेज दिया। इस दौरान जिला न्यायालय वैढ़न के बाहर भाष्कर मिश्रा के समर्थकों की भीड़ जमा रही।।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 10