
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच एक कोयला वाहक ट्रेलर ने गड़हरा गांव के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज शाह पिता अदालती शाह नामक युवक उत्तर प्रदेश के खड़िया से ड्यूटी कर वापस अपने घर नौगई लौट रहा था और जैसे ही गड़हरा गांव के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी जिसके कारण उसका एक पैर पर ट्रेलर का टायर चढ़ गया जिसके कारण वह पूरी तरह से जख्मी हो गया वहीं हल्ला गुहार सुनने बाद के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की और उसके परिजनों को सूचना दी गई जहां परिजन भी मौके पर पहुंचे और वाहन की व्यवस्था कर बैढ़न के वंदना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां के कुशल डॉक्टर ने उसकी जान तो बचा ली लेकिन उसका एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण एक पैर को काटना पड़ा। फिलहाल उसका इलाज अभी अस्पताल में जारी है वहीं परिजनों का कहना है कि कब तक ऐसे दैत्य रूपी कोयला वाहक ट्रेलर लोगों को मौत के घाट एवं जख्मी करते रहेंगे जिला प्रशासन को इन पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।