
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गाव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो मुस्लिम परिवारों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। रब्बन निशा के अनुसार उनके घर के बगल की सरकारी जमीन पर उनका पहले से कब्जा था। स्थानीय निवासी हाजिल का परिवार इस जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसी विवाद में हाजिल और उसके परिवार के करीब 10 लोगों ने लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला कर दिया। हमले में रब्बन निशा, उनके पति महताब आलम, पुत्र और देवर शहादत अली घायल हुए। महताब आलम को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शहादत अली का इलाज सिंगरौली के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। रब्बन निशा और उनके पुत्र की स्थिति सामान्य है। वहीं बरगवा थाना प्रभारी ने बताया कि पहले मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। एक व्यक्ति की मौत के बाद अब धाराएं बढ़ाई जा रही हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।।