
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस थाना सेमरिया अंतर्गत बढौरा शिव मंदिर पहुंच मार्ग के पहले स्थित पुल के ऊपर लगभग 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। शिव भक्त पुल के ऊपर पानी को पार करते हुए शिव मंदिर बढ़ौरा पहुंच रहे हैं। शिव भक्तों का इस तरह से पुल पार करना कहीं ना कहीं खतरे को भी आमंत्रण दे रहा है। फिर भी आस्था से सराबोर शिव भक्त सहित आम जन मानस पुल के ऊपर बहते पानी को पार करते हुए शिव मंदिर तक पहुंच रहे हैं। वहीं मंदिर क्षेत्र के भारी बारिश से प्रभावित व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और व्यापारियों को राहत मिलती है या नहीं। इतना जरूर कहा जा सकता है कि लगातार बारिश होने के कारण मंदिर क्षेत्र में पूरी तरह से जलमग्न की स्थिति निर्मित हो गई है। आज दिन में मौसम साफ रहने के बाद भी बढौरा शिव मंदिर पहुंच मार्ग के पुल के ऊपर से पानी बहता रहा।
इनका कहना है—
हमारे दुकान में बारिश का पानी भर जाने के कारण दो दीवारें गिर गई। इस पानी से काफी नुकसान हुआ है। मेरे जैसे कई व्यापारियों की भी झुग्गी झोपड़ी डूब गई है और नुकसान हुआ है। पूर्व में भी बारिश के दौरान क्षति होती रही है लेकिन हम लोगों को कभी भी मुआवजा नहीं मिला है।
अनिल तिवारी
मंदिर क्षेत्र व्यापारी बढौरा