
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। शनिवार को नगर निगम अमले द्वारा खुले में मांस मछली की बिक्री करने वाले दुकानों पर कार्यवाही की गयी। निगमायुक्त दया किशन शर्मा ने नगर निगम अमले को खुले में मांस व मछली की बिक्री करने वाले दुकानदारों की जांच के निर्देश दिये थे। जिसपर कार्यवाही करते हुये स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, विशाल सोनी, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी, बल्ले तथा सफाई मित्रों द्वारा टाकीज चौके के आस-पास की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें तीन दुकान ऐसे पाये गये जिनके द्वारा खुले में मांस की बिक्री की जा रही थी। निगम अमले द्वारा उक्त दुकानों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया तथा दुकान बंद करायी गयी। उक्त दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गयी कि यदि अगली बार उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता पाया गया तो उनकी दुकानों को स्थायी रूप से सील कर दिया जायेगा।।