ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा के निवासी पुष्पेन्द्र शाह उम्र 23 वर्ष का शव आज शनिवार को घर से लगभग चार-पाँच किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला है। युवक 6 जुलाई से लापता था। बताया जाता है कि शव पूरी तरह से डिकम्पोज हो गया है। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई। परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई को रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। आसपास के लोग जब जंगल में मशरूम निकालने के लिए जा रहे थे उसी दौरान उन्हें बदबू आने लगी और मिट्टी में दबा शव दिखा तब इसकी सूचना उन्होने सरपंच को दी और सरपंच ने मामले की जानकारी सरई पुलिस को दी। युवक का शव बिखाझरिया के जंगल में बरामद हुआ है जहां शव को मिट्टी में दबाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होने कपड़ों से शव की पहचान की। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए ग्रामीणों में कई तरह की आशंकाएं भी व्याप्त की जा रही हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 38