
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के बैढ़न छत्तीसगढ़ की सीमा पर छाबड़ा ट्रेवल्स की बस ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक बस के पिछले टायर में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है। हादसा बैढन थाना क्षेत्र के गोभा बॉर्डर और छत्तीसगढ़ के बलंगी थाना क्षेत्र के बीच हुआ। बस बैढन से अंबिकापुर जा रही थी। हादसे के समय बस की रफ्तार तेज थी। युवक सड़क के किनारे मोटरसाइकिल से जा रहा था। गोवा चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान को घटना की सूचना मिली। मौके पर जांच में पता चला कि घटनास्थल छत्तीसगढ़ के बलंगी थाने की सीमा में आता है। इसके बाद बलांगी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बलंगी पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा के लिहाज से बस को थाने में खड़ा करवाया गया है। पुलिस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।।