
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक जिले में नशे से दूरी है जरूरी विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। 20 जुलाई 2025 को अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन पुलिसकर्मियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों ने सहभागिता कर नशा मुक्ति का संदेश दिया।
थाना/चौकियों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम—
थाना विंध्यनगर लेबर गेट, एनटीपीसी विंध्यनगर में मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरुद्ध गए। जन-जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक, अधिकारी व स्थानीय जन शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। थाना मोरवा सब्ज़ी मंडी, मोरवा में आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया गया। थाना बैढ़न बस स्टैंड, बैढ़न में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मौके पर नशा मुक्ति से जुड़े पोस्टर भी प्रदर्शित किए चौकी सासन चौकी सासन द्वारा एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नशा मुक्त जीवन के लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्ति के इस सामूहिक प्रयास में भागीदार बनने का आग्रह किया गया।