
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के गोभा ग्राम के निवासी रामनरेश यादव पिता महेश प्रसाद यादव की जमीन 464/2/3 रकवा 0.2600 हे०, 466/2 रकवा 0.0500 हे0 पट्टे में दर्ज हैं। इसके बावजूद कुम्भकरन यादव, रामचरन पिता झुमुकलाल यादव व भगवान दास पिता कुम्भकरन यादव, श्याम बिहारी पिता रामचरन द्वारा जबरन उक्त जमीन पर कब्जा किया गया है। पीड़ित रामनरेश यादव ने बताया कि उक्त जमीन का उसके द्वारा 12 जून को सीमांकन भी कराया गया इसके बावजूद जब वह जमीन पर कब्जा करने जाता है तो अनावेदकों के द्वारा उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की जाती है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस चौकी, थाना, एसपी आफिस तथा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया है। इसके बावजूद सरहंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है और शासन प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गयी है। पीड़ित रामनरेश यादव ने बताया कि उसकी जमीन नम्बर 464/2/3 रकवा 0.2600 हे0, 466/2 रकवा 0.0500 हे० का विवाद अनावेदक कुम्भकरन यादव, रामचरन पिता झुमुकलाल यादव व भगवान दास पिता कुम्भकरन यादव, श्याम बिहारी पिता रामचरन के साथ चल रहा था जो कि मुझ प्रार्थी के पक्ष में निराकरण हुआ अब मैंजब भी अपनी जमीन की जोताई करने जाता हूँ तो अनावेदक लोग तमाम माँ-बहन की गाली-गलौज करते हैं. मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। अनावेदक लोग ये भी बोलते हैं कि तुम्हारा यहां पट्टा नहीं है, तुम्हारा पट्टा रामभजन के खाते में है, जबकि मैं 12 जून को सीमांकन भी करवाया हूँ, और अनावेदक सीमांकन मौके पर मौजूद थे और उनके द्वारा वहां पर कुछ भी नहीं बोला गया। अनावेदक लोग ये भी धमकी दिये हैं कि तुम्हारे पास इस जमीन का पट्टा हो या खाता हो मगर जमीन को हम लोग जोताई करेंगे तुमको जोताई नहीं करने देंगे भले ही जान लेनी पड़े या देनी पड़े।।