
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में इस बार जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाण सागर के 8 गेट खुलने के बाद सोन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने एहतियातन चितरंगी के चितावल पुल को बंद करा दिया है। जिससे चितरंगी के लोगों का यूपी से सीधा सम्पर्क कट गया है। चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने टीम के साथ प्रभवित गांवों का दौरान किया और आवश्यक निर्देश दिये। भारी बारिश से सरई इलाके में घरों, दुकानों , खेतों में पानी भर गया है तथा कई जगहों पर कच्चे मकान धराशायी हो गये हैं। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुये सिंगरौली विधायक राम निवास शाह और देवसर विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने किया कई प्रभावित गांव का दौरा किया है। प्रभावित लोगों को जल्द राहत राशि दिलाने के निर्देश भी दिये हैं। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर एडीएम प्रमोद सेन गुप्ता जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों की पूरी मानीटरिंग कर रहे हैं। बारिश से शहरी इलाके में भी सीवर, गैस पाइप, नल जल पाइप निर्माण एजेंसी के द्वारा खोदे गए जगह जगह गड्डो से शहर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ने भी सभी ग्राम पंचायतों को किया एलर्ट किया है।