
ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। हनुमना थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 2,45,000 आंकी गई है। पूरा मामला 17 जुलाई का है, जब फरियादी अजय सिंह, निवासी चकरहनटोला, थाना नईगढ़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (एमपी 17 एमएन 9692) चोरी हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर मुखबिरों को सक्रिय किया। 18 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खटखरी बाजार में एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि एक मोटरसाइकिल मनगवां (जिला रीवा) से और दूसरी हनुमना बाजार से चुराकर बेचने की कोशिश कर रहा था। उसने यह भी बताया कि एक बाइक मऊगंज निवासी मुस्ताक खान उर्फ मकसूद को बेच दी है। इसके बाद पुलिस ने मकसूद खान (53), निवासी मंसूराबाद मिलोनीगंज, जबलपुर (वर्तमान में वार्ड क्रमांक 05, मऊगंज) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके कब्जे से विभिन्न थानों से चोरी गई कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। इस तरह कुल 7 चोरी की बाइकें पुलिस ने जब्त कीं।।