
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। सीधी जिले के खड्डी से बगैहा मार्ग की बदहाल हालत को लेकर उठी आवाज़ आखिरकार असरदार साबित हुई। नौ माह की गर्भवती महिला लीला साहू की सोशल मीडिया पर उठाई गई पीड़ा ने चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल को झकझोर दिया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आश्वासनों से थकी लीला की पुकार पर अब एक वास्तविक राहत मिल रही है। सड़क का निर्माण शुरू हो गया है और वह भी विधायक के निजी खर्च पर। गौरतलब है कि लीला साहू ने सोशल मीडिया पर कई बार सड़क की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था। खराब रास्ते की वजह से एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पा रही थी। जिससे गर्भवती महिलाओं और बीमार ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। सांसद, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सोमवार सुबह लीला को चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल का फोन आया। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने निजी खर्च से इस सड़क को इतना सुगम बनवा देंगे कि कम से कम वाहन गांव तक पहुंच सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सड़क फिलहाल कच्ची होगी लेकिन लोगों को तत्काल राहत जरूर मिलेगी। इस बीच विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने भी प्रशासन और भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सांसद, विधायक और यहां तक कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी इस क्षेत्र में आते हैं, लेकिन इस गांव की उपेक्षा की गई। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य पड़े। शुरू हो चुका है और दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। हालांकि यह मामला स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को स्थायी रूप से पक्का किया जाए, ताकि भविष्य में किसी लीला साहू को ऐसी विकट स्थिति से न गुजरना पड़े।।