
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले भर में 22 जुलाई से 16 सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत पाँच साल तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। अभियान के दौरान जिले के पाँच वर्ष तक बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पकज सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में प्रशिक्षित दल तैनात किए गए हैं। इस दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। इनके द्वारा घर-घर जाकर पाँच साल तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। सभी चिन्हित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार एवं समुचित उपचार की सुविधा दी जाएगी। बच्चों को विटामिन ए का घोल, जिंक की टैबलेट तथा ओआरएस दिया जाएगा। वही आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने बैठक आयोजित कर दस्तक अभियान के तैयारियो तथा टीकाकरण की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि अभियान के दौरान समस्त आगानवाड़ी केन्द्रो में नियमित रूप से शिविरो का आयोजन करे। शिविर के दौरान पाँच साल तक के उम्र के सभी बच्चो के स्वास्थ्य की जाँच करे। बच्चो को निमोनिया वा डायरिया की रोकथाम और प्रबंधन हेतु ओआरएस जिंक की दवाओ का वितरण करे। साथ एनिमिया स्क्रीनिंग के साथ साथ विटामिन सुमुचित पूरक आहार एवं स्तनपान पर परामर्श प्रदान करे। उन्होने निर्देश दिए कि मोकअप दिवस में सूची से छूटे बच्चो की घर घर जाकर उनकी स्वास्थ्य जाँच कराये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देश दिए कि अभियान के दौरान दस्तक दल के सभी सदस्य आशा, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ उपस्थित रहे। साथ ही दस्तक दल द्वारा समस्त ग्राम पंचायतो में डायरिया एवं निमोनिया के कसो की लगतार मानीटरिंग कर प्रति दिवस की रिपोर्ट से अवगत कराये। कलेक्टर टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाये। साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविरो में सलग्न अमला समय पर शिविर में उपस्थित रहे। साथ अभिभावको को प्रेरित किया जाये निर्धारित शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपने नौनिहालो का टीकाकरण करायें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी. के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, नंदन तिवारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी अरविंद डामोर, डीपीओ जीतेन्द्र गुप्ता, डीपीएम सुधाशु मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।।