
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आम जन मानस के समस्याओ का निराकरण मे प्रदेश सरकार द्वारा चालू की गई सीएम हेल्प लाईन योजना किसी वरदान से कम नही है। आम जन मानस सीएम हेल्प लाईन में अपनी शिकायतो को दर्ज कराते तत्पश्चात विभागीय अधिकारियो द्वारा संबंधित के शिकायतो का तत्परता के साथ निराकरण किया जाता है। साथ सीएम हेल्प लाईन की गुणवत्ता बनी रही है। इस हेतु प्रति माह जिलावार रैकिंग भी जारी की जाती। सिंगरौली जिले में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का संबंधित विभाग द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जाता है। वही आज प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग मे जिले के विभिन्न विभागो द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त किया गया है। जिसमे परिवहन तथा कृषि विभाग ने प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। वही सामाजिक न्याय तथा वन विभाग ने दूसरा, राजस्व विभाग ने प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सीएम हेल्प लाईन की जारी रैकिंग में में माईनिंग तथा गृह विभाग ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वही शिक्षा विभाग को सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो के निराकरण में 5 वा स्थान मिला है। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियो को बाधाई देते हये कहा कि इसी तरह से अगले माह मैं जारी होने वाली रैकिंग में शिकायतो निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे।।