
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आज दोपहर कोयले भरा एक हाइवा परसौना से रजमिलान की ओर जा रहा था इसी दौरान सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। अच्छा ये रहा कि इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने या चोंटिल होने की खबर नहीं है। बता दें कि सिंगरौली जिले में इन दिनों मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और सबसे ज्यादा मौते वाहन दुर्घटनाओं से हो रही है। जिससे आये दिन लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सिंगरौली में चौड़ी सड़के न होना जिससे आये दिन मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोयला ट्रांसपोर्टिंग करते हाइवा वाहन लगातार सड़कों पर चल रहे लोगों को कुचल रहे हैं और आये दिन लोगों की जान से खेल रहे हैं। यहीं नहीं सड़क की चौड़ाई कम होने व एक सड़क होने से इस रास्ते में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है और कहीं न कहीं ये लोग वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बरगवां की तरफ से कोयला लेकर आ रहा हाइवा क्रमांक यूपी 64 बीटी 9752 रजमिलान की ओर जा रहा है इस दौरान तेज गति होने से कारण वाहन अनियत्रतित हो गया और सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईश्वर का शुक्र ये था कि इस दुर्घटना में किसी के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि इस वाहन में कोयला कई टन भरा था। अगर यह वाहन किसी दुकान या किसी वाहन के ऊपर पलटता तो अवश्य रूप से एक बड़ा हादसे में तब्दील हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह सड़क और चौड़ी होती तो शायद यह हादसा भी न होता।