
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा संसद मे चल रहे मानसून कालीन सत्र के दौरान आज संसद भवन में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अंचल में व्याप्त रेलवे से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के नियमितीकरण, सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाकर नियमित करने, सिंगरौली से इंदौर के लिए नई वंदे भारत स्वीकृत करने, ललितपुर- सिंगरौली रेल परियोजना के भाग रीवा से सिंगरौली के मध्य भू अधिग्रहण के बदले रोजगार प्रदान करने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत माग पत्र सौपा। केंद्रीय रेल मंत्री से मिलने के पश्चात लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण और बिस्तार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार निरंतर सजग और सक्रिय है। इसके पूर्व रेलवे में भू अधिग्रहण के बदले लोगों को रोजगार मिल रहा था किंतु कतिपय कारणो से बीच में यह कार्य अवरुद्ध हुआ। भू अधिग्रहण के बदले लोगों को पुनः रोजगार मिले, ऐसी मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की है और क्षेत्र वासियों की मंशा से भी अवगत कराया है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को प्राथमिकता से विचार करने की बात कही है।