
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। थाना विन्ध्यनगर द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विन्ध्यनगर में एक विशेष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और रचनात्मक माध्यमों से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना था। छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी, भावनात्मक और प्रभावशाली रंगोलियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि नशा सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि समाज, परिवार और भविष्य को भी नुकसान पहुंचाता है। किल स्मोकिंग आर इट विल किल यू, प्लीज स्टाप स्मोकिंग, से नो टू ड्रग्सजैसे संदेशों वाली रंगोलियों ने उपस्थित सभी जनों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना दिवेदी, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा छात्रों की सराहना की गई और कहा गया कि नशे के खिलाफ इस प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियाँ युवा मन को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम हैं। इस अवसर पर छात्रों ने शपथ ली कि वे नशे से दूर रहेंगे और अपने साथियों को भी इस बुराई से बचने की प्रेरणा देंगे।।