
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। दिनांक 29/07/2025 को फरियादी ददन सिह गोड़ पिता भागीरथी सिह गोड़ उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पिड़रिया लिखनी धौरा टोला थाना चितरंगी जिला सिगरौली म.प्र. ने उपस्थित थाना आकर करीब 05.30 बजे रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश को लेकर लक्षनधारी सिह गोड़ उनका लड़का दूधनाथ सिह, देवनाथ सिह गोड़ तथा गांव का अर्जुन सिह गोड़ उर्फ पिन्टु एक राय होकर पहले लाठी डण्डा से मारपीट किये है। जब पिता जी जमीन पर गिर गये है तो दूधनाथ सिह एक बड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर मे और चेहरे मे पटक दिया है। जिससे पिता जी का सिर व चेहरा फट गया है। काफी खून निकल गया है। जिससे पिता जी की मौत हो गई है।

जिन्होने पूछताछ मे घटना मे दो अन्य आरोपीगणो (1)- दउआ लाल सिह गोड़ (2)- बाबूलाल सिह गोड़ के शामिल होने की बात भी बताये। तत्पश्चाश दो अन्य आरोपियो को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। सभी छ: आरोपीगणो व्दारा अपना-अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त लाठिया बरामद किया। इस प्रकार थाना प्रभारी चितरंगी एवं उनकी टीम के व्दारा घटना कारित करने के 24 घण्टे के भीतर ही घटना मे शामिल समस्त आधा दर्जन आरोपियो से साक्ष्य संकलित करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
आरोपीगणो व्दारा पूछताछ मे बताया कि शासकीय एव वन भूमि को लेकर कई वर्षो से फरियादी एव आरोपी पक्षो मे विवाद चल रहा है। जिसको लेकर घटना दिनांक 29/07/2025 को सभी आरोपीगणो व्दारा एक राय होकर घटना कारित की गई है।।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी—
(1)- लक्षनधारी सिह गोड़ पिता शुक्ला सिह गोड़ उम्र 60 वर्ष निवासी पिडरिया थाना चितरंगी जिला सिगंरौली (म.प्र.)
(2)- दूधनाथ सिह गोड़ पिता लक्षनधारी सिह गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी पिडरिया थाना चितरंगी जिला सिगंरौली (म.प्र.)
(3)- देवनाथ सिह गोड़ पिता लक्षनधारी सिह गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी पिडरिया थाना चितरंगी जिला सिगंरौली (म.प्र.)
(4)- अर्जुन सिह गोड़ उर्फ पिन्टु पिता भोदू सिह गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी पिडरिया थाना चितरंगी जिला सिगंरौली (म.प्र.)
(5)- दउआ लाल सिह गोड़ पिता रामदास सिह गोड़ उम्र 40 वर्ष सभी ग्राम पिड़रिया लिखनी धौरा टोला थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.)
(6)- बाबूलाल सिह गोड़ पिता बबल सिह गोड़ निवासी केकराव थाना गढ़वा जिला सिगंरौली (म.प्र.)