रीवा

मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने पर अड़े भाजपा विधायक

खुद को कमरे में घंटों रखा बंद,प्रशासन ने दी है 7 दिन की डेडलाइन


ऑपरेशन टाईम्स मऊगंज।।
मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल देवरा गांव में महादेवन मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर अड़े हुए हैं। पुलिस ने उन्हें गुरुवार की रात को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्हें नई गढ़ी के एक रेस्ट हाउस में एक अलग कमरे में रखा था। रात 11 बजे से ही उन्होंने कमरे में खुद को बंद कर लिया। वे शुक्रवार शाम 4 बजे तक किसी से नहीं मिले। शाम 4:30 बजे मनगवा के भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति उनसे मिलने वहां पहुंचे। दोनों विधायकों के बीच बंद कमरे में एक घंटे तक चर्चा हुई। इधर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 29 नवंबर तक का समय दिया हुआ है।


विधायक प्रजापति ने की कलेक्टर से बात—

भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से मिलने के बाद विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि जो अनाधिकृत अतिक्रमण वहां है। उसे प्रशासन को हटाना चाहिए। अतिक्रमणकारियों को पहले भी प्रशासन ने नोटिस दिया था लेकिन उन्हें हटाया नहीं गया। मेरी कलेक्टर और एसपी से बात हुई है। उन्होंने 29 तारीख की डेडलाइन दी है।

पटेल ने कहा अतिक्रमण हटवाकर रहेंगे—
मंनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रदीप पटेल ने कहा है कि हम जब भी वहां जाएंगे। अतिक्रमण हटाएंगे। प्रशासन और जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने ये भी बताया कि प्रदीप पटेल स्वस्थ है। डॉक्टर की टीम उनका चेकअप करेगी।

जेसीबी लेकर पहुंचे थे अतिक्रमण हटाने—
दरअसल सोमवार को विधायक प्रदीप पटेल मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गए थे। इस दौरान दो पक्षों के बीच पथराव हो गया था। इसके बाद विधायक प्रदीप पटेल और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया था। विधायक को रीवा के सामुदायिक भवन में बनी अस्थाई जेल में रखा था। वहां से गुरुवार को रिहा होने के बाद वे दोबारा महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण तोड़ने समर्थकों के साथ पहुंच गए थे। जहां से फिर उन्हें हिरासत में ले लिया था।

हिरासत में लिया तो खुद को किया कैद—
विधायक प्रदीप पटेल को गुरुवार रात 9:30 बजे हिरासत में लेकर नई गढ़ी रेस्ट हाउस लाया गया था। यहां करीब 10:15 बजे से रात 11 बजे तक एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद पटेल ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। इसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, एसपी रसना ठाकुर भी पहुंची। उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया था। हालांकि अंदर से रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर पुलिस ने विधायक की पत्नी को भी बुलवाया था। दरवाजा तोड़ने की तैयारी कर ली थी।

मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा विवाद—
दरअसल देवरा गांव के महादेवन मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। उनकी ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की गई है।

Author

  • Digitaloperation times

    GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

    View all posts

Digitaloperation times

GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!