
ऑपरेशन टाईम्स मऊगंज।। जिले की पुलिस ने हाईवे क्रमांक-135 पर गाड़ा नदी के समीप एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में की गई। जिसमें दो आरोपी और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल दो विशेष टीमों का गठन किया। जिसका नेतृत्व एएसपी विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक ने किया। सूचना के अनुसार एक सफेद स्कॉर्पियो (MP04CS0054) में बनारस से सीधी की ओर नशीली कफ सिरप की खेप भेजी जा रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो वाहन हनुमना स्थित यूपी बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और गाड़ा मोड़ की ओर भागने लगा। पीछा कर रही पुलिस टीम ने गाड़ा ओवरब्रिज के पास ट्रकों की सहायता से रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई। जिससे वाहन का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से तीनों युवकों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 1147 शीशी नशीली कफ सिरप (अनुमानित कीमत ₹2,23,665) तीन मोबाइल फोन (करीब ₹25,000 मूल्य) और ₹11 लाख कीमत की स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजनीश गिरी (23) और विष्णु केवट (24) निवासी ग्राम पटपरा थाना कमर्जी जिला सीधी के रूप में हुई है जबकि तीसरा अपचारी बालक है। जिसे बाल संरक्षण अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह खेप राजू कुशवाहा निवासी मर्शर थाना कमर्जी के निर्देश पर सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।