दरभंगा बिहार।। दरभंगा में एक नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की एक बच्चे के साथ जा रही है। अचानक वो बच्चे को लेकर फिल्ड में दौड़ने लगती है। तभी एक लड़का बाइक पर तेजी से आता है और लड़की को रोक देता है। वो उसे जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगता है। लड़की बचाव करती है लेकिन लड़का उसे गोद में उठाता है और बाइक पर बैठा देता है। वो खुद लड़की के पीछे बैठता है और बाइक चलाते हुए वहां से निकल जाता है। लड़की की जहां किडनैपिंग हुई वहां आसपास कई लोग थे लेकिन कोई आगे नहीं आया। घटना 29 जुलाई की अलीनगर थाना इलाके की है। पीड़िता के पिता के मुताबिक 29 जुलाई की शाम करीब 5 बजे उनकी बेटी दुकान से घर लौट रही थी। तभी हिजबुल रहमान ऊर्फ आरजू ने जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल पर बैठाया। मुंह बंद किया और श्यामपुर रोड के रास्ते से लेकर फरार हो गए। एक छोटे बच्चे (पीड़िता के भांजे) ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अपहरण के इस मामले में अलीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। किडनैपिंग के 19 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी आरजू और लड़की को जमालपुर थाना इलाके के एक गांव के घर से बरामद कर लिया है। आरजू ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ के बाद हो पाएगा।
पहले भी आरजू लड़की को कर चुका है परेशान—
लड़की के घर वालों का कहना है कि पीड़िता ने 28 जुलाई को थाने में आवेदन देकर बताया था कि 27 जुलाई को दिन के करीब 10 बजे वह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी आरोपी आरजू दुकान पर आया और दूध मांगा। जब उसे बताया गया कि दूध नहीं है तो वह गाली-गलौज करने लगा। दुकान के अंदर घुसकर उसके साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए। गला पकड़कर जबरदस्ती घसीटा और दुकान में रखा नकद 2000 लेकर धमकाते हुए चला गया।
जान से मारने की दी धमकी—
परिजनों का आरोप है कि दुकान में रखे दो फ्रीजर को चाकू से काटकर नुकसान पहुंचाया गया है। ₹60,000 से अधिक की क्षति पहुंचाई। फिर बदमाश पिस्तौल लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और दूसरी बहन के साथ भी बदसलूकी की। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी आरजू पहले भी छत पर पथराव कर चुका है।
परिवार को सुरक्षा देने की मांग—
परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मांग की है कि आरोपी आरजू व उसके सहयोगियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए।।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 18