सिंगरौली

बकरियों को क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को चौकी खुटार पुलिस ने किया जप्त

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली वैढन निरीक्षक अशोक सिंह परिहार की सतत निगरानी में में चौकी प्रभारी खुटार उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार व पुलिस टीम द्वारा बकरियो को क्रूरतापूर्वक परिवहन करने वाले आरोपियो को पकड़कर पिकअप वाहन को जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिगत कुछ दिनो से बकरियो के परिवहन करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदया सिंगरौली की ओर प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम चौकी प्रभारी खुटार सुधाकर सिंह के नेतृत्व में गठित किया जाकर बकरियो का क्रूरतापूर्वक परिवहन करने वाले आरोपीगण और पिकअप वाहन पर कार्यवाही की गई है। दिनांक 02/10/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन CG04LK 0854 में बकरियो को क्रूरतापूर्वक लादकर ठसा-ठस परिवहन करने के लिये छतीसगढ़ तरफ ले जाने वाले है। सूचना पर तुरन्त टीम गठित कर खुटार मे घेराबन्दी किया गया। जो माड़ा खुटार तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आते दिखी। जिसे रोककर पिकअप वाहन को चेक किया गया। तो पिकअप में चार व्यक्ति बैठे पाये गये। चालक का नाम पूछा गया। जो अपना नाम (1)- महताब आलम तनय अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जूर चौकी बसदई थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर छ.ग.,बगल की सीट में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम (2)- मोहम्मद साहवे आलम कुरेशी तनय मोहम्मद अनवर कुरेशी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धरसीवा वार्ड क्रमांक 9 थाना धरसीवा जिला रायपुर छ.ग.(3)- सफी अहमद तनय हारुन रसीद उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम खालवहरा थाना चादनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छ.ग.,(4)- शमशेर कुरेसी तनय मोहममद रशीद कुरैशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भटगाव वार्ड क्रमांक 8 ईटामोहल्ला थाना भटगाव जिला सूरजपुर छ.ग. का होना बताये। पिकअप वाहन को चेक किया गया। तो उसमें 96 नग बकरे/बकरिया ठूस-ठूसकर क्रूरतापूर्वक लोड किये पाये गये। कुल कीमती करीबन 6,00,000/- रुपये जप्त किया गया और वापसी पर अपराध क्रमांक 0181/2024 धारा 11 (घ), (ड.), (ज), (ढ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुटार उनि. सुधाकर सिंह परिहार, सउनि. राजेश मिश्रा, प्र.आर. रामदरस राय सिंह, गणेश मीणा, आर.राजेश, गौरव यादव एवं आर प्रदीप राठौर की सराहनीय भूमिका रही।।

Author

  • Digitaloperation times

    GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

    View all posts

Digitaloperation times

GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!