गजराबहरा मे कोलयार्ड संबधित विभिन्न समस्याओ को लेकर शुक्रवार को होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व हड़ताल

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले के गजराबहरा क्षेत्र कोलायार्ड व कोल माइंस कंपनियों के दमनकारी नीतियों के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने समाजिक संगठनौ व जनप्रतिनिधियों के अगुवाई में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ हड़ताल किया जाना सुनिश्चित किए हैं।
क्षेत्रीय लोगो की ये है प्रमुख मांगे —
गजराबहरा कोलयार्ड के समीप शासकीय प्राथमिक विद्यालय को दूसरे जगह स्थानांतरण कराई जाय जिससे छोटे छोटे बच्चों का शिक्षा एवं स्वास्थ्य बेहतर हो।
गजराबहरा में कोलयार्ड व कोल परिवहन लगातार होने से क्षेत्र में बड़ी दुर्घटनाये एवं बड़ी-बड़ी बीमारियों दिनो दिन बढ़ रही है। कंपनी द्वारा गजराबहरा में कम से कम 50 बेड का अस्पताल बनवाया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड में जिले एवं राज्य के बाहर के व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है जबकि क्षेत्रीय लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन लोगों द्वारा माँग करने पर रोजगार देने से इंकार कर दिया गया। तत्काल 70 प्रतिशत क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिया जाय।
कोलयार्ड में साइड सुपरवाईजर के लगभग 20-25 जगह है। जिसमें सभी बाहर के लोग कार्यरत है। उन्हें हटाकर स्थानीय युवाओं को रखा जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड से एसार बंधौरा तक जो कोल परिवहन होता है। उसके आगे कैनबई की गाडी लगाकर ही परिवहन की जाय। क्योंकी तेज रफ्तार परिवहन से आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है। जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सकें।
गजराबहरा रेल्वे स्टेशन के समीप परिवहन आवागवन हेतु ओबरन्निज या अण्डर ब्रिज
बनवाया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड के रेल्वे ट्रैक के उत्तर साइड कम से कम 20 फिट ऊँची बाउण्ड्री बनवाई जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड का दूषित पानी को सीधे नदी में रेल्वे पुल के पास पहुंचाई जाती है। जिससे लोगों को दूषित पानी का उपयोग करना पड़ता है व आवागवन में भी परेशानियों होती है। कोलगार्ड के दूषित पानी का बहाव बन्द किया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड गेट से मेन बाजार तिराहा तक मुख्य सड़क को मरम्मत कर डामरीकरण कराया जाय व ग्राम पंचायत गजराबहरा के सभी सड़को का मरम्मत कर सुन्दरीकरण कराया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड के समीप प्रदूषण से घरो में रह रहें लोगों व फसलो के हुए नुकसानी का सर्वे करकर मुआवजा दिलाया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड से बंधौरा/सुलियरी तक कोल परिवहन से कायले के छोटे-छोटे टुकड़े रास्ते में गिरे रहते है। जिससे मोटरसायकल व अन्य तरह के आवागवन से समस्या एवं दुघटनायें होती रहती है। जिसका निदान कराया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड में बोगी सफाई करने वाले मजदूरों से 24 घन्टे काम लिया जा रहा है। जिसे सिर्फ 8 घण्टे का काम लिया जाय।जिससे नये स्थानीय श्रमिको को काम करने का अवसर मिल सके।
गजराबहरा पंचायत में बने बाँध तालाबों व सार्वजनिक स्थानो का सुन्दरीकरण कराया जाय व पंचायत के सड़को पर स्ट्रीटलाइट लगवाया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड के प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत गजराबहरा के विभिन्न समस्याओं को लेकर सरपंच व पंचों के सर्व सम्मत्ति से लिये गये निर्णय के अनुसार समय-समय पर सार्वजनिक कैम्प लगाकर कार्य कराया जाय।