
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास खाम घाटी के पास दो बाइक सवारों के बीच में आमने-सामने की आपसी भिड़ंत हो जाने की वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जैसे ही यह हादसा हुआ घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी गई। जहां जानकारी मिलते ही मझौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा 108 ईएमटी आकाश कुमार जायसवाल एवं पायलट जितेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार होने की वजह से हुई भिड़ंत—-
मिली जानकारी के अनुसार घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताया जा रहा है। जिसकी वजह से दोनों बाइकों में आमने-सामने की आपसी टक्कर हुई है। वही पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा तीन घायलों जिनका नाम क्रमशः मोहित नापित पिता जगजीवन लाल नापित उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डिघबार जिला मऊगंज, सुखनाथ सेन पिता जगन्नाथ सेन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सैजनहा जिला सीधी, अजय नापित पिता संतलाल नापित उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छुही जिला सीधी हैं।।