समझौते पर समाप्त हुआ धरना, रोजगार की मांग को लेकर मुहेर के विस्थापितों ने किया काम बंद हड़ताल

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। एनसीएल निगाही परियोजना से विस्थापित मुहेर के ग्रामवासियों ने रोजगार की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह दस बजे से काम बंद हड़ताल किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा सुबह दस बजे सुबह से शाम पांच बजे तक लगभग छः से सात घण्टा तक ओबी का परिवहन बाधित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान कंडोई कंपनी प्रबंधन व विस्थापितों के बीच वार्ता हुयी और कंपनी प्रबंधन ने पांच दिनों के अंदर विस्थापितों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया जिसपर विस्थापितों ने अपना धरना समाप्त किया। समझौते के दौरान कंडोई कंपनी से अरूण सोनी पीएम, शैलेन्द्र सिंह जीएम, सिक्कल से विनोद शर्मा, विस्थापितों में अक्षय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, संतोष सिंह, विनय सिंह, संतोष साकेत, बलदेव सिंह,कुशुम सहित चार दर्जन से ज्यादा विस्थापित तथा गोरबी चौकी की पुलिस मौजूद रही। मुहेर के विस्थापित अक्षय कुमार ने बताय कि कंडोई कंपनी द्वारा विस्थापितों को काम देने का आश्वासन दिया गया है जिसपर धरना आज समाप्त कर दिया गया। उन्होने बताया कि 10/03/2024 को 21/08/2024 को तथा 30/09/2024 को आवेदन पत्र दिया गया परन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका और कंपनी द्वारा अब तक मात्र आश्वासन दिया जाता रहा है। इस बार भी कंपनी ने आश्वासन दिया है। कंपनी के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है परन्तु यदि कंपनी ने विस्थापितों की मांगों को अनदेखा किया तो पुनः विस्थापित धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।