ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले के लंघाडोल थाना के गोपद नदी में पिकनिक मनाने गये एक परिवार नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिसमें चार लोगो को काफी मेहनत के बाद स्थानीय लोेगो ने निकाला तो वही एक 13 वर्षीय मासूम लापता है। फिलहाल स्थानीय गोताखोर नदी में उतर कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक परिवार जालपानी गांव के गोपद नदी मे पिकनिक मनाने गया हुआ था। नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा। डूब रही बेटी को बचाने के दौरान पिता की भी हो गई मौत तो वहीं बेटी लापता है। बता दें कि अचानक जब सभी लोग नदी में नहा रहे थे तो उसी दौरान अचानक सभी लोग डूबने लगे। हलाकि हल्ला गुहार के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और लंबे प्रयास के बाद सभी को निकाल लिया गया और उन्हे इलाज के लिये भेज दिया गया है। वही एक मासूम 13 वर्षीय बच्ची का पता नही चल सका। लिहाजा स्थानीय गोताखोर पानी में उतर कर तलाश शुरू कर दिया है। तो वही इलाज के दौरान हरिश मुंडा की भी मौत हो गयी।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 92