ट्रक चालक को चाकू दिखाकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को कोतवाली रीवा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक अरबिन्द सिंह राठौर द्वारा रात्रि मे ट्रक चालक पर चाकू से हमला करने एवं चोरी मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल रीवा में दाखिल किया गया। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक दिनांक 28/11/2024 को सुबह फरियादी विष्णू प्रसाद दाहिया निवासी मंगेला थाना मढौताल जिला जबलपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं अपनी खुद की गाड़ी 407 से पिछले 20 वर्षों से भाड़ा लेकर रीवा आता हूँ। रात्रि करीबन 12.35 बजे मै पुष्पराजनगर मोड़ के पास अपनी गाड़ी लेकर आया तो दो लड़के मुझे रोक लिये तथा आपस मे बाद कर एक नाम सुजल बेग ले रहे थे। दोनो लड़के मुझसे शराब पीने के लिये 1000 रु मागे। नही देने पर सुजल नाम का लड़का अपने जेब से चाकू निकालकर दाहिने हाथ के पखौरा मे मार दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे अपराध धारा 296/118(1), 119(1),351(2), 3 (5) पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाकर मुख्य आरोपी सूजल बेग पिता मिर्जा कयूम को 8 घण्टे के अन्दर घोघर के पास से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है तथा आरोपी के सहयोगी साथी की पता तलास की जा रही है। वहीं इसी मामले के आरोपी जो दिनांक 2/11/2024 को फरियादी मोईन खान पिता आयूब खान निवासी खैरा बस्ती थाना चोरहटा द्वारा थाना कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 1/11/2024 को मेरी होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 17 एम.ई. 1348 को जय स्तम्भ बड़ी पुल के पास से कोई चोर चोरी कर ले गया है। अज दिनांक 28/11/24 को आरोपी सुजल बेग को पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर जय स्तम्भ बड़ी पुल के पास से दिनांक 1/11/2024 को होण्डा साईन मोटर सायकल को चोरी करने की घटना कबूल किया एवं चोरी के बाद मोटर सायकल को निपनिया पुल के पास झाडियो में छुपाकर रखना बताया। जो आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई होण्डा सईन मोटर सायकल जप्त किया गया है। उपरोक्त दोनो प्रकरणो मे आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहा से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा मे दाखिल किया गया है।