खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 41 वाहनों के विरुद्ध संयुक्त दल द्वारा की गई कार्यवाही

ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। खनिज अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने निर्देशानुसार सम्पूर्ण सीधी जिलान्तर्गत राजस्व, पुलिस एवं खनिज अमले के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के जांच हेतु दिनांक 07.09.2024 से 09.12.2024 के मध्य संयुक्त मुहिम चला कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान सिंगरौली जिले की रेत खदानों से 26 वाहन, हरचोखा (छ.ग.) में स्थित रेत खदान से 03 वाहन, जिला शहडोल में स्थित रेत खदानों से 10 वाहन तथा खनिज बॉक्साइट का एक वाहन तथा गिट्टी खनिज का एक वाहन अभिवहन पारपत्र में अनुमत्त मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते हुए पाये जाने पर साथ ही एक ट्रैक्टर व एक हाइवा द्वारा क्रमशः रेत व गिट्टी का बिना अभिवहन पारपत्र प्राप्त किए परिवहन करते पाये जाने पर म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जब्त किया जाकर विभिन्न नजदीकी थाना/चैकियों मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। जप्त वाहनों के विरूद्ध प्रकरण खनिज नियम के तहत पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।