
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को आज जिला न्यायालय वैढ़न से जमान मिल गयी है। श्री मिश्रा को जमानत मिलने से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।
बता दे कि रविवार को परसौना में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ सड़क जाम कर सड़क मार्ग से हो रहे कोल परिवहन से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से रविवार को उन्हें जमानत नहीं मिली थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था। सोमवार को भास्कर मिश्रा तथा समर्थकों को पुनः न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत मिल गयी। श्री मिश्रा को जमानत मिलने पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।।