
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कृषि विभाग के नरवाई प्रबंधन रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नरवाई प्रबंधन रथ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को नरवाई जलाने के नुकसान और प्रबंधन के उपायों के बारे में जानकारी देगा और नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित करेगा। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि इस नरवाई प्रबंधन रथ का उद्देश्य जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकना, पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना, खेतों की मिट्टी उपजाऊ बनाये रखना एवं जन धन हानि को रोकना है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री संजय श्रीवास्तव, सहायक कृषि यंत्री सीधी श्री योगराज सावरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री श्रीवास्तव ने किसान भाइयों से अपील की है कि नरवाई जलाने से भूमि में अम्लीयता बढती है। जिससे मृदा को अत्यधिक क्षति पहुँचती है। सूक्ष्म जीवाणुओं की सक्रियता घटने लगती है एवं भूमि की जलधारण क्षमता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। किसान भाई कम्बाईन हार्वेस्टर से कटाई के साथ ही भूसा बनाने की मशीन को प्रयुक्त कर यदि भूसा बनायेंगे तो पशुओं के लिए भूसा मिलेगा और फसल अवशेषों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।