वायरल वीडियो को स्वतः संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सरई जीतेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में तिनगुड़ी चौकी पुलिस ने वायरल वीडियो को तत्काल स्वतः संज्ञान में लेकर वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है।
गौरतलब हो कि दिनांक 29/05/2025 को शोसल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था कि थाना सरई क्षेत्र के पुरानी देवसर में आने-जाने वाले वाहनों को कुछ लोगों के द्वारा रोककर चालकों से लूट की जा रही है। वीडियो को पुलिस थाना सरई द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान की गई। जिनकी पहचान हृदयलाल सिंह पिता विजयबहादुर सिंह उम्र 25 साल निवासी बहेरहाडांड़ चौकी बरका, तेजबली सिंह गोंड पिता रंगबिहारी सिंह उम्र 25 साल निवासी बहेरहाडांड चौकी बरका, जगलाल सिंह पिता जगजाहिर सिंह उम्र 30 साल निवासी कुकरांव चौकी तिनगुड़ी, बृजेन्द्र कोल पिता रामप्रताप कोल उम्र 35 साल निवासी कुकरावं चौकी तिनगुड़ी थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) के रूप में हुई।