जमीन विवाद में टीचर की हत्या, बेटे समेत दो घायल, आरोन-सिरोंज रोड पर परिजनों का चक्काजाम
कहा- पूर्व सरपंच ने साथियों के साथ किया हमला

एम्बुलेंस से टीचर के शव को उनके गांव ले जाया गया।
ग्रामीणों ने आरोन-सिरोंज रोड पर किया चक्काजाम—
ग्रामीणों ने गांव के बाहर आरोन-सिरोंज रोड पर चक्काजाम किया हुआ है। पुलिस ने अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों की मांग हैं कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए, तभी अंतिम संस्कार करेंगे। मौके पर SDM, एसडीओपी समेत प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद हैं।
ग्रामीण आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे है।
एक बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद— गेहूंखेड़ा के रहने वाले ब्रह्मदास अहिरवार (50) पुत्र हनुमत अहिरवार वर्ग दो के शिक्षक हैं। वह कला विषय पढ़ाते थे। वे माता मूडरा हाई स्कूल में पदस्थ थे। गांव में एक बीघा जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था।
ब्रह्मदास अहिरवार माता मूडरा हाई स्कूल में पदस्थ थे। स्कूल से लौटने के बाद उन पर हमला हुआ।
ब्रह्मदास अहिरवार का आरोप था कि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने सीमांकन का आवेदन दिया। जिसके बाद सीमांकन हुआ था। राजस्व विभाग ने जमीन नापी तो जमीन इनकी निकली। विभाग ने जमीन का कब्जा इन्हें दे दिया था। उसके बाद भी सामने वाला पक्ष जमीन पर कब्जा करना चाहता था।
समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
फरसे और धारदार हथियारों से किया हमला— परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह ब्रह्मदास अहिरवार रोजाना की तरह स्कूल में पढ़ाने गए। दोपहर 3 बजे वह स्कूल से लौटे। गांव के बाहर ही स्थित वेयरहाउस पर वह बैठे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग आए और फरसे, लुहांगी सहित अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें ब्रह्मदास, उनके बेटे सत्या और वेयरहाउस पर काम करने वाला कर्मचारी निक्की जाटव गंभीर घायल हो गए।
हमले में घायल टीचर को अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
टीचर ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम—
गांव से अस्पताल लाते समय ब्रह्मदास ने दम तोड़ दिया। वहीं उनके बेटे और कर्मचारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनका एक और बेटा डॉक्टर है। सूचना मिलने पर आरोन पुलिस मौके पर पहुंची। वहां TI जिला अस्पताल पहुंच गए। दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है।
पूर्व सरपंच समेत इन पर हमले का आरोप जमीन—
विवाद गांव के ही पूर्व सरपंच रघुवीर कोरी सहित अन्य लोगों से उनका विवाद चल रहा था। परिवार वालों के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच रघुवीर कोरी, वीर सिंह, भद्दू, अमर सिंह, दिमान सिंह, लखन, संतोष, कमल सिंह, सोनू, रवि सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला किया।