अंबिकापुर पुलिस ने 6.7 किलो गांजे के साथ सिंगरौली के तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स अंबिकापुर।। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 6 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है।
गौरतलब हो कि 29 जून को पुलिस को सटीक मुखबिर सूचना मिली थी कि खैरबार रोड नहर किनारे पुलिया के पास तीन युवक पीले प्लास्टिक बोरे में गांजा रखकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुनील विश्वास, आशीष सिंह उर्फ मुन्ना और राकेश कुमार पनिका बताए। सुनील, सरगवा मझलीपारा गांधीनगर का रहने वाला है। आशीष और राकेश कोयलपुर पोस्ट माड़ा थाना माड़ा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के निवासी हैं। तीनों के पास से प्लास्टिक बोरे में रखा 6 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार सुनील ने यह गांजा कापू से खरीदा था। वह इसे अंबिकापुर लाया और आशीष व राकेश को बेचना चाहता था। आशीष और राकेश इसे सिंगरौली ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।।