
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सहज एवं सुलभ ढंग से पहुंचाना जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जो व्यक्ति अभी भी लाभ से वंचित हैं उनके लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। बैठक में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम तथा विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया तथा उनका तत्परता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर उन्हे की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि मड़वा में सबस्टेशन बनाया जाना है। उससे जुड़ी समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समयावधि में करा लें। इसके साथ ही जिले में ट्रांसफार्मर के लिए डिपो बनाया जाना है। डिपो के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। सांसद ने कहा कि किसानों के लिए यह समय महत्वपूर्ण हे। अतः किसानों के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। सांसद ने विद्युतीकरण से छूटे हुए बसाहटों के सर्वे का काम पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज, कीटनाशक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें। किसानों को समय-समय पर खेती से जुड़ी सलाह देते रहें तथा योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित रहें। बरसात के मौसम के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। सांसद ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया से चिकित्सकों की अनुपस्थित पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने निर्देशित किया है कि जर्जर भवनों में विद्यालयों का संचालन नहीं किया जाये। शून्य शिक्षक वाले शालाओं के लिए शिक्षकों की व्यवस्था करें। रेलवे विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने 15 जुलाई को रामपुर नैकिन तथा अक्टूबर में चुरहट तक रेलवे के ट्रायल पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने रेलवे के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता तथा समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि गांवों में पानी का भराव नहीं हो। सड़क निर्माण करने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए सांसद ने बरसात के दिनों में सड़कों के रखरखाव के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थित पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम द्वारा प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने सभी घरो तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कार्य के कारण प्रभावित सड़कों के मरम्मतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने गुलाब सागर परियोजना के मार्गों का मरम्मतीकरण का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने वनाधिकार पट्टे के हितग्राहियों से जुडी समस्याओं को तत्परता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह सहित दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, वन मण्डलाधिकारी प्रीति अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई।।