
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, समस्त एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 16 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न विद्यालयों में नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई एवं नशा न करने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। कई स्थानों पर रैली, शॉर्ट फिल्म एवं संवाद सत्र जैसे प्रभावी माध्यमों से संदेश पहुंचाया गया।
थाना/चौकी स्तर पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण—
(1) कोतवाली सीधी— उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में 600 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम।।
(2) थाना जमोड़ी— पनवार विद्यालय में 200 विद्यार्थियों व शिक्षकों की भागीदारी।।
(3) थाना बहरी— पतुलखी विद्यालय में 150 छात्र-शिक्षकों के साथ जनजागरूकता सत्र।।
(4) थाना अमिलिया— बिठौली विद्यालय व कस्बे में रैली के माध्यम से 200 लोगों तक संदेश का प्रसार।।
(5) थाना कमर्जी— 100 छात्र-शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।।
(6) चौकी मोहनिया (चुरहट)— ग्राम बड़खरा विद्यालय में 80 विद्यार्थियों की उपस्थिति।।
(7) चौकी पिपराव/खड्डी (रामपुर नैकिन)— भैंसरहा व मोहनी में 150 से अधिक छात्रों को नशा विरोधी शपथ दिलाई गई।।
(8) चौकी बम्हनी (सेमरिया)— हाई स्कूल बम्हनी में 60 छात्र-शिक्षक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल।।
(9) थाना मड़वास/चौकी पथरौला— महखोर व धनिगवा विद्यालयों में 120 छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।।
(10) थाना कुसमी/चौकी पौड़ी— कुसमी व कोटा विद्यालयों में कुल 200 छात्र-शिक्षकों की सहभागिता।।
(11) थाना भुईमाड़— शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन द्वारा 100 विद्यार्थियों को प्रभावी रूप से संदेश दिया गया।।
संदेश—
“नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है जबकि शिक्षा उजाले की राह है। आइए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर राष्ट्र को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें।” सीधी पुलिस जनसामान्य से अपील करती है कि वे नशे के विरुद्ध इस अभियान में सहभागी बनें और अपने घर, मोहल्ले, स्कूल एवं समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।।