
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। चितरंगी तहसील में व्याप्त नशाखोरी, भ्रष्टाचार और विकासहीनता के खिलाफ अब जनता की आवाज बुलंद हो चुकी है। भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नेतृत्व में वर्षों से समाज को “भय-भूख-भष्टाचार मुक्त” बनाने की दिशा में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं कार्यक ने अब चितरंगी की समस्याओं पर निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में बुधवार को चितरंगी मे मध्यप्रदेश को नशा मुक्त और समस्यामुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता लाने हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा नशा मुक्ति जनजागरण सद्भावना रैली का आयोजन कर चितरंगी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। रैली चितरंगी तहसील परिसर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा होते हुए यादव मोड़ तक और पुनः एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रैली संपन्न हुई।
रैली के समापन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत 11 सूत्रीय ज्ञापन चितरंगी एसडीएम को सौंपा गया है जिसमें क्षेत्र की गंभीर समस्याओं का उल्लेख किया गया है और समाधान की मांग की गई है ज्ञापन में कहा गया है कि चितरंगी तहसील क्षेत्र में नशाखोरी का साम्राज्य फैल चुका है। महुए से बनी कच्ची शराब का अवैध कारोबार करीब 1000 से अधिक स्थानों पर खुलेआम चल रहा है। वहीं लाइसेंस प्राप्त शराब दुकानें भी नियमों को ताक पर रखकर गांव-गांव की किराना दुकानों और गुमटियों तक शराब पहुंचा रही हैं। स्थिति इतनी विकट है कि आज शायद ही कोई गांव बचा हो जहां अवैध गांजा और शराब का धंधा न हो और यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। ज्ञापन में यह भी आरोप है कि मनरेगा में जेसीबी से कार्य करवाकर मजदरों हक मारा जा रहा है और फर्जी भुगतान हो रहा है। इसके अलावा चितरंगी के शासकीय कार्यालयों में आम जनता का काम बिना पैसे दिए नहीं होता। जिससे लोग बार-बार चक्कर काटने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का जिक्र करते हुए बताया गया कि चितरंगी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। जिससे जच्चा-बच्चा की जान पर बन आती है। साथ ही कई उप स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर विहीन हैं। ऐसे में एक ट्रॉमा सेंटर स्तर का अस्पताल बनाना अति आवश्यक है। संगठन ने मांग की है कि अंडे व मांस की दुकानें मंदिरों व स्कूलों के सामने से हटाई जाएं तथा उनमें पर्दा लगाना अनिवार्य किया जाए। बैलहवा नदी पर अब भी लोग बांस की पुल से जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं, जिस पर पक्के पुल का निर्माण निहायत जरूरी है चितरंगी क्षेत्र के पंचायतों में गायों को अस्थायी बाड़ों में बंद कर दिया जाता है। जहां चारा और पानी की कमी से उनकी मृत्यु तक हो रही है। ज्ञापन में दोषियों पर कार्यवाही की मांग के साथ एक बृहद गौशाला व गौ अभ्यारण की स्थापना की मांग की गई है। शासकीय विद्यालयों की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई है। कई विद्यालयों में शौचालय बदहाल हैं और शिक्षक विद्यालय समय में अनुपस्थित रहते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इन मामलों की जांच कर विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने की मांग की गई है। अंत में संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के भीतर समस्याओं के समाधान हेतु कोई ठोस कदम या लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तो संगठन बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगा। चितरंगी की जनता अब जाग चुकी है। आवाज बुलंद हो चुकी है। अब प्रशासनिक निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की घड़ी आ गई है। उक्त कार्यक्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी प्रेम सागर गुप्ता संगठन जिला अध्यक्ष शिवाकांत अग्रहरी महिला अध्यक्ष रंजना गुप्ता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रामबली पाल तह. अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष रामजतन बारी रामभजन बारी रामपुलिस पाल रामकृपाल जायसवाल अखिलेश शाह के साथ पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।