
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास में गुरूवार दोपहर तकरीबन आठ माह की बच्ची का भ्रुण मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। शव को कुत्ते नोच रहे थे। जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अस्पताल का अमला हरकत में आ गया और बच्ची के शव को वहां से उठाकर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में भ्रूण का शव होने की सूचना कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को मिली थी और उनके निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अस्पताल का अमला मौके पर पहुंचा। सीएमएचओ ने बताया की प्राथमिक रूप से देखने पर यह लग रहा है कि इस बच्ची का जन्म आज सुबह हो सकता है। इसके अलावा बच्चा लगभग 8 महीने के गर्भकाल का लग रहा है। हालांकि इस मामले में हम और बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज मेटरनिटी वार्ड में सुबह से अभी शाम 4 बजे तक 4 बच्चों का जन्म हुआ है हम पता कर रहे हैं कि वह चारों बच्चे कहां है और यह भ्रूण यहां कैसे आया? किसने फेंका? अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरा की जांच के बाद स्पष्ट होगा की यह घटना कैसे हुई है। मामले की सूचना बैढन थाना पुलिस को भी दे दी गई है। जांच का विषय यह भी है कि आखिर अस्पताल परिसर में बच्ची का भ्रुण कई घंटे से यहां मृत अवस्था में पड़ा रहा और किसी की नजर इसपर नहीं पड़ी और उस बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे थे।।